यूपी के सुल्तानपुर से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है सुल्तानपुर में अखिलेश यादव की रैली चल रही है जिसमें वो मोदी पर जमकर निशाना साद रहे हैं।
अखिलेश ने कहा की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए जनता से पुछा कहां हैं अच्छे दिन। अखिलेश ने नया घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि हमने गरीब महिलाओं को पेंशन से जोड़ा। हम किसानों को 4 गुना मुआवजा से जोड़ंगे। हमने एंबुलेंश और मोबाइल सेवा शुरू की। साथ ही अखिलेश ने भरोसा दिलाया है कि अगर यूपी में सपा की सरकार बनती है तो पहले से भी ज्यादा विकास होगा
अब देखना होगा बीजेपी इस पर क्या कहती है। अखिलेश ने मोदी पर जमकर निशाना सादा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। हम जो कहते हैं वो करते भी हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि हमने नेताजी का घोषणा पत्र लागू किया। 55 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन से जोड़ा। मोबाइल के जरिए लोगों को सरकार से जोड़ेंगे। ताकि आम लोगों तक तकनीक का फायदा पहुंचे।
रैली को संबोधित करते हुए अखिेलेश यादव ने कहा कि देखिएगा आम बजट में हमारे काम की नकल होगी। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि मोदीजी बताएं अच्छे दिन कहां हैं?