मंगलवार (17 दिसंबर) को अभिनेत्री पायल रोहतगी को जमानत मिल गई है। बता दें कि पायल ने सोशल मीडिया पर गांधी-नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। जिसके चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

बता दें कि गिरफ्तारी के बाद पायल और उनके पार्टनर संग्राम सिंह ने ट्विटर पर पीएम मोदी और गृह मंत्रालय से मदद मांगी थी। हालांकि उन्हें इस मामले में कोई मदद नहीं मिली थी, उनकी जमानत याचिका को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया था जिसके बाद कहा जा रहा था कि वह 24 दिसंबर तक जेल में रहेंगी। लेकिन अब उनको जमानत मिल गई है।
अपनी गिरफ्तारी पर पायल ने ट्वीट में लिखा था- ‘मुझे राजस्थान पुलिस ने मोतीलाल नेहरू पर एक वीडियो शेयर करने के लिए गिरफ्तार किया है। उस वीडियो को मैने गूगल से जानकारी लेकर बनाया था। बोलने की आजादी एक मजाक है’। इस ट्वीट में उन्होंने राजस्थान पुलिस, पीएमओ, होम मिनिस्ट्री के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को टैग किया था।
गौरतलब है कि पायल को बूंदी जेल में उन महिला कैदियों के साथ रखा था जिन पर हत्या, लूट, नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे केस हैं। पायल जेल रिकॉर्ड में कैदी नंबर-2616 थीं। सोमवार को कोर्ट ने 24 दिसंबर तक के लिए पायल रोहतगी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। लेकिन मंगलवार को उन्हें जमानत मिल गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal