अभिनेता फरहान अख्तर के खिलाफ FIR: CAA पर विवाद कायम

फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर के खिलाफ हिंदू संघटन ने CAA को लेकर किये गये ट्वीट को लेकर शिकायत दर्ज की है। इसमें अपने ट्वीट के माध्यम से दलितों, मुसलमानों और नास्तिकों के बीच भय पैदा करने का आरोप लगाया गया है और इसे लेकर फरहान अख्तर के खिलाफ हैदराबाद के सईदाबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई हैं। संसद द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम पारित करने के बाद बॉलीवुड के कई कलाकारों ने इस बिल का विरोध कियाl

वहीं कई कलाकार इस बिल के पक्ष में खड़े नजर आए। कुछ ने खुले में बाहर आकर अपनी आवाज उठाई और नए अधिनियम के प्रति अपनी चिंताओं को भी व्यक्त किया।

फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में लिखा कि वह 19 दिसंबर को मुंबई में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होंगेl हालांकि उनके ट्वीट को लेकर वह विवाद में भी पड़ गए थे क्योंकि उन्होंने अपने इस ट्वीट में कश्मीर का गलत नक्शा शेयर कर दिया थाl

इसके बाद एक आईपीएस अधिकारी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की थी। अब फरहान अख्तर के खिलाफ एक संगठन द्वारा शिकायत की गई है। शिकायत उनके उस ट्वीट को लेकर की गई हैंl

जिसमें लिखा गया है, ‘यहां आपको यह जानना आवश्यक है कि ये विरोध प्रदर्शन क्यों महत्वपूर्ण हैं। 19 अगस्त को मुंबई के क्रांति मैदान में मिलते हैं।

अकेले सोशल मीडिया पर विरोध करने का समय खत्म हो गया है।’ इसके तुरंत बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संदीप मित्तल ने बताया कि उन्होंने कानून तोड़ा है और इसे मुंबई पुलिस और भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी को इसे टैग भी किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com