अब Xiaomi लॉन्च करेगी दमदार स्मार्टफोन Mi9, होंगे कई खास फीचर

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) नवंबर की शुरुआत में नया फोन Mi8 को लॉन्च करने के बाद अब नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का प्लान कर रही है. खबर है कि Xiaomi अपने नए फोन Mi9 पर काम कर रही है. Xiaomi Mi8 एक अफोर्डेबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इस कारण यह दुनियाभर में काफी पॉपुलर हो रहा है. उम्मीद की जा रही है कि शाओमी के नए फोन Mi9 में कुछ खास हो सकता है. आगे पढ़िए Mi9 के खास फीचर्स और कीमतों के बारे.

6.3 इंच की डिस्पले होने की उम्मीद
जानकारों को उम्मीद है कि Mi9 में क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर हो सकता है. फोन में 8 GB की रैम के साथ ही इंटरनल मेमोरी 256 GB या 512 GB हो सकती है. यह भी माना जा रहा है कि Mi Mix 3 की तरह इस फोन में 10 GB की रैम हो सकती है. फोन में 6.3 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ एक छोटा नॉच होगा. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

256 GB या 512 GB रोम होगी
शाओमी का नया फोन अपकमिंग स्नैपड्रैगन 8150 चिपसेट पर काम करेगा. कुछ मीडिया रिपोर्टस में 6 GB रैम वाले वेरिएंट की भी बात कही जा रही है. अगर यह हुआ तो फोन के 6 GB, 8 GB और 10 GB के तीन वेरिएंट होंगे. इनमें इंटरनल मेमोरी भी 256 GB या 512 GB तक हो सकती है. नए फोन का कैमरा भी काफी खास होने की उम्मीद है. शाओमी Mi9 में तीन कैमरा सेटअप दिया जाएगा, फ्लैश पहले दो कैमरों के बीच में होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com