अब साल में दो बार एचटेट कराना बना शिक्षा बोर्ड के लिए चुनौती

अब साल में दो बार एचटेट कराना हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के लिए चुनौती बन गया है। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की फरवरी में कराई जाने वाली परीक्षा असल में वर्ष 2025 का है। जबकि नवंबर 2026 में संभावित एचटेट इसी साल में एक बार गिना जाएगा। यानी साल में दो बार परीक्षा के बजाय केवल एक बार ही एचटेट हो पाएगी।

हालांकि बोर्ड ने विद्यार्थियों का रुझान और ढाई से तीन लाख की संख्या को देखते हुए एचटेट साल में दो बार कराने का शेड़्यूल तय किया था। मगर ये मामला सरकार से मंजूरी मिलने और संचालन की एजेंसियों की व्यवस्था जुटाने में ही उलझकर रह गया है। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए हर सत्र में ढाई से तीन लाख परीक्षार्थियों को शामिल किया जाता है।

इसमें एचटेट के आवेदन कराने और फिर परीक्षा के बाद उनकी फिजिकल वेरिफिकेशन कराने का काम भी लंबा चलता है। ऐसे में लाखों परीक्षार्थियों की परीक्षा देने के बाद बोर्ड पर जल्द से जल्द उनका रिजल्ट जारी करने का भी दबाव रहता है। हालांकि एचटेट संचालन से पहले हरियाणा सरकार से इसकी अनुमति भी अनिवार्य है। इसके बाद ही बोर्ड एचटेट संचालन के लिए संबंधित एजेंसियों को हायर करने के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाता है। एचटेट-2025 के लिए भी 2 लाख 33 हजार 251 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिनमें से लेवल-1 (पीआरटी) के 41054, लेवल-2 (टीजीटी) के 119120 तथा लेवल-3 (पीजीटी) के 73077 अभ्यर्थी शामिल हैं।

अधिकारी के अनुसार
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा साल में दो बार कराए जाने का शेड्यूल है। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से एचटेट-2025 का संचालन फरवरी में कराए जाने की संभावना है। इसके बाद नवंबर में फिर से एचटेट का संचालन कराने की संभावना है। जो परीक्षार्थी फरवरी की एचटेट परीक्षा में असफल रहता है तो वह फिर से नवंबर के लिए आवेदन कर दोबारा परीक्षा दे सकता है। -डॉ पवन कुमार शर्मा, अध्यक्ष, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com