आप भी अगर इस समस्या से जूझ रहे है तो आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए है जिनसे आपके वीर्य के जल्दी गिर जाने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. जी हाँ, यहाँ हम आपको बता रहे है कुछ ऐसे ही तरीके जो आपकी शीघ्रपतन जैसी समस्या का समाधान बनकर उभर सकते है.
* अश्वगंधा 100 ग्राम, मुलहठी 50 ग्राम और शतावर 200 ग्राम में लेकर अच्छे से मिला ले. अब इसे पीसकर चूर्ण बना लें और साफ कपड़े से छानकर कांच की शीशी में भर लें. अब इसे रोज सुबह-शाम आधा चम्म्च मीठे दूध के साथ सेवन करे, इससे आपका शीघ्रपतन जल्दी ठीक होगा.
* बबूल के पत्ते, छाल, फल, गोंद और फूल को बराबर मात्रा में लेकर अच्छे से सुखा लें और इसे पीस लें. अब इसे कपड़े से छानकर किसी शीशी में भरकर रख दें. इस चूर्ण को दो महीने तक रोज सुबह और शाम को पानी के साथ एक-एक चम्मच लें.
* 50 ग्राम अश्व्गन्धा, 50 ग्राम नागकेसर और अजवायन को मिलाकर पीस लें. इसे किसी साफ कपड़े से छानकर कांच की बोतल में रख लें. हल्के गर्म दूध के साथ आधी चम्मच मिलाकर सुबह इसका सेवन करें.
* 100 ग्राम पिसा हुआ धनिया और 100 ग्राम पिसी हुई मिश्री को बराबर मात्रा में मिलाकर चूर्ण को किसी कांच की बोतल में भर लें. इस चूर्ण को सुबह के समय खाली पेट एक चम्मच मठ्ठे के साथ सेवन करें.
अगर आप लम्बे समय तक संभोग का आनंद लेना है तो इन टिप्स को जरूर रखें याद फिर ले चरम सुख…
* आधा चम्मच पिसी हुई अजवायन और एक चम्मच पिसी हुई बारीक मिश्री को मिलाकर सुबह- शाम गुनगुने दूध के साथ सेवन करें. इससे भी शीघ्रपतन की समस्या से छुटकारा मिलता है.