OPPO ने चीनी मार्केट में अपना बजट रेंज स्मार्टफोन OPPO A11 लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी के OPPO A9 2020 स्मार्टफोन का रिब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है और इस स्मार्टफोन को कंपनी ने कैमरा मॉड्यूल में बदलाव के साथ पेश किया है। जो कि चीन में OPPO की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है।
यह स्मार्टफोन Flow Cloud white और Lake Light green कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। बजट रेंज में पेश किए गए इस फोन में यूजर्स को 5,000mAh की बैटरी, dewdrop notch डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेेटअप जैसे फीचर्स की सुविधा मिलेगी।
OPPO A11 की कीमत पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत RMB 1,499 यानि लगभग Rs 15,000 है। चीन में यूजर्स इसे नो कोस्ट ईएमआई विकल्प के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन के साथ N6 ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त प्राप्त होगा। यह आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है और फोन की डिलीवरी 17 अक्टूबर से शुरू होगी।
OPPO A11 को Android 9 Pie के साथ ColorOS 6 पर पेश किया गया है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें dewdrop notch मौजूद है। ये फोन A9 2020 का रिब्रांडेड वर्जन है और इसलिए इसमें भी Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।