अब युवाओं के हाथ में है सत्ता की चाबी कौन मारेगा दिल्ली की बाजी

विभिन्न मुद्दों पर विरोध जताने के लिए युवा जिस तरह सड़कों पर उतर रहे हैं, उससे साफ है कि उनका रुख चुनावी नतीजों पर भी दिखेगा। दिल्ली के सिंहासन की चाबी युवाओं के हाथ में है। दिल्ली में कुल मतदाताओं में 51.30 फीसदी युवा है। ये वो युवा हैं जिनकी उम्र 39 साल या इससे कम है। उनका वोट ही दिल्ली चुनाव में नतीजे तय करेगा।

दिल्ली में 1.46 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 71.54 लाख वो मतदाता हैं, जिनकी उम्र 40 साल से कम है। दिल्ली में 2.08 लाख मतदाता ऐसे हैं जो कि इस चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे। बीते साल पर नजर डाले ये युवा वोटर मतदाता बनने में रुचि नहीं लेते थे। जनवरी 2019 में ऐसे मतदाता की संख्या महज 97,684 थी। मगर 2020 में ऐसे युवा आगे आकर वोटर बने हैं।

बीचे चुनावों में 76 % युवाओं ने किया था मतदान
2015 विधानसभा चुनाव में 6.42 लाख से अधिक युवा मतदाता थे, जो पहली बार वोटर बने थे। इसमें से 70 फीसदी से अधिक युवा मतदान के लिए बाहर निकले थे। इसी तरह 2013 में 4.05 लाख मतदाता पहली बार वोटर बने थे। उस समय दिल्ली विधानसभा में 66 फीसदी मतदान हुआ था, लेकिन पहली बार मतदान करने वालों की संख्या 76 फीसदी से अधिक थी। इसमें लड़कियों की संख्या 80 फीसदी से अधिक थी।

2020 में मतदाताओं की संख्या (निर्वाचन आयोग के अनुसार)
उम्र      मतदाता
18-19 2,08,883
20-29 29,67,865
30-39 43,60,705
40-49 31,61,781
50-59 20,00,826
60-69 11,69,271
70-79 6,17,770
80 से ऊपर 2,05,035

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com