गुर्जर नेता दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर पटरियों पर बैठे हैं जिससे कई प्रमुख ट्रेन रद्द कर दी गई हैं या उनके मार्ग में बदलाव किया गया है. राज्य में कई सड़क मार्ग भी बंद हैं. आंदोलन को उग्र होता देख एहतियात के तौर पर सवाई माधोपुर में बुधवार तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
नोटिस जारी करने के बाद भी नहीं हटे
माधोपुर के कलेक्टर ने गुर्जर नेता को रेलवे ट्रैक से हटने के लिए नोटिस भी जारी किया है. रेलवे ने इस आंदोलन को देखते हुए कई ट्रेन को रद्द कर दिया है और कुछ के रूट में बदलाव किया गया है. उधर, धौलपुर में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गुर्जर नेता ने सोमवार को फिर कहा कि सरकार को वार्ता के लिए मलारना डूंगर में रेल पटरी पर ही आना होगा और आंदोलनकारी वार्ता के लिए कहीं नहीं जाएंगे.
जानकारी के लिए बता दें गुर्जर नेता राज्य में सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार शाम को सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर में रेल पटरी पर बैठ गए. गुर्जर नेता व उनके समर्थक तब से यहीं जमे हैं.