एजेंसी/ मेलबर्न : हाल ही में बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी मेलबर्न रेनेगाडेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट कोवेन्ट्री का यह बयान सामने आया है कि आने वाले सजीन के दौरान वह वेस्टइंडीज के शीर्ष बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाने वाली है.
यह इसलिए किया गया है क्योकि हाल ही में गेल ने एक महिला पत्रकार के साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया था. गौरतलब है कि गेल को इस मामले के बाद से ही काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन मामले में गेल ने यह कहा था कि उन्होंने जो कुछ भी कहा वह केवल एक मज़ाक था.
मामले में क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट का यह कहना है कि कोवेन्ट्री ने मंगलवार को न्यूज कॉर्प को यह बताया है कि हम जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय अनुबंध करना शुरू करेंगे और क्रिस गेल इसका हिस्सा नहीं होंगे.