सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई) ने पालक (स्पिनेशिया ओलेरेशिया) से ऑस्टियो आर्थराइटिस की दवा बनाई है। इस दवा का निर्माण गुजरात की एक कंपनी कर रही है। शनिवार को इस दवा को खुद सीएसआईआर के महानिदेशक प्रो. गिरीश साहनी लॉन्च करेंगे। कार्यवाहक निदेशक डॉ. आलोक धवन ने बताया कि पालक से एक मानकीकृत फार्मूलेशन को विकसित किया गया। ऑस्टियो आर्थराइटिस के उपचार में यह काफी फायदेमंद पाया गया है। सभी ट्रायल के पूरा होने के बाद अब इस दवा को गुजरात की फॉर्मा कंपनी को निर्माण केलिए दिया गया है।
यह दवा कार्टिलेज क्षरण से रक्षा करके ऑस्टियो आर्थराइटिस रोधी गुण पैदा करती है। डॉ. धवन ने यह जानकारी शुक्रवार को सीडीआरआई की 67वें वार्षिक दिवस की पूर्व संध्या पर अनुसंधान परिषद को सौंपी सालाना रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। डॉ. धवन ने बताया कि 2017-18 में हम पहले सीएसआईआर संस्थान बने जिसकी लैबोरेटरी में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजिट की।
यह दवा कार्टिलेज क्षरण से रक्षा करके ऑस्टियो आर्थराइटिस रोधी गुण पैदा करती है। डॉ. धवन ने यह जानकारी शुक्रवार को सीडीआरआई की 67वें वार्षिक दिवस की पूर्व संध्या पर अनुसंधान परिषद को सौंपी सालाना रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। डॉ. धवन ने बताया कि 2017-18 में हम पहले सीएसआईआर संस्थान बने जिसकी लैबोरेटरी में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजिट की।
उनकी प्रेरणा से अब हम दो न्यू केमिकल एंटिटी अर्थात एस-007-867 (थ्रांबोटिक रोधी) और एस-007-1500 (फैक्चर हीलिंग) आईएनडी के शोधकार्य को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसके अलावा मोटापे से निपटने के लिए देश की एक दिग्गज फॉर्मा कंपनी के साथ अनुबंध शोधकार्य के लिए हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal