नई दिल्ली। उपभोक्ताओं के लिए जल्द ही पूरी तरह से भारतीय ई-कॉमर्स पोर्टल लॉन्च होने जा रहा है। व्यापारियों के संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ग्राहकों के लिए ई कॉमर्स पोर्टल ‘भारतईमार्केट’ ला रहा है। कैट ने भारतईमार्केट का लोगो 30 अक्टूबर को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह पोर्टल पूर्ण रूप से भारतीय होगा, अर्थात इसमें विदेशों से प्राप्त धन का निवेश नहीं होगा। साथ ही ई-कॉमर्स पोर्टल का डेटा भी देश के अंदर ही रखा जाएगा।
कैट ने घोषणा की है कि इस पोर्टल पर चीन की कोई भी वस्तु नहीं बेची जा सकेगी। भारत में ई-कॉमर्स सेक्टर में भारी संभावनाओं और लोगों से आ रही मांग को देखते हुए साथ ही देश के व्यापारियों की उन्नति के लिए कुछ महीने पहले ही इस ई-कॉमर्स पोर्टल के बारे में घोषणा की गई थी। कैट लगातार इस पोर्टल पर काम कर रहा है। व्यापारियों के इस संगठन के अनुसार, भारतईमार्केट में अत्याधुनिक तकनीक, डिलीवरी सिस्टम, क्वालिटी कंट्रोल, डिजिटल भुगतान आदि चीजों का पुरा ध्यान रखा गया है। यह पोर्टल दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया व राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया, ‘कैट के ई कॉमर्स पोर्टल भारतईमार्किट का लोगो देश की एक एडवरटाइजिंग व ब्रांडिंग कम्पनी ने कैट द्वारा किये गए एक देशव्यापी सर्वे, जिसमें व्यापारियों व उपभोक्ताओं को शामिल किया गया था, से प्राप्त सुझावों के आधार पर तैयार किया है। यह लोगो भारतईमार्किट की खूबियों का बयान करता है। हम मानते हैं कि यह लोगो देश भर में बेहद पसंद किया जाएगा।’
खंडेलवाल ने बताया कि यह पोर्टल वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में ई कॉमर्स व्यापार के माध्यम से अपना योगदान देगा। खंडेलवाल ने यह भी कहा कि यह पोर्टल ग्लोबल दिग्गजों की तरह केवल स्वयं के मुनाफे के लिए काम नहीं करेगा, बल्कि देशी रिटेल व्यापार की मौजूदा स्थिति को सुधारने के लिए काम करेगा।