अब दुगुना महंगा होगा प्याज: तुर्की ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया

प्याज पिछले चार महीने से आम उपभोक्ताओं का रुला रहा है. 100 रुपये किलो के आसपास कीमत वाली प्याज खरीदना सबके बस की बात नहीं है. इतने दिन के बाद भी यह किसी को नहीं मालूम है कि प्याज का दाम कब घटेगा. विदेशी प्याज की आवक बढ़ने से दाम कम होने की उम्मीद बंधी थी, लेकिन वह भी अब धूमिल होती दिख रही है, क्योंकि तुर्की ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.

तुर्की दुनिया में प्याज का प्रमुख उत्पादक देश है.  उधर, देश के सबसे बड़े प्याज उत्पादक प्रदेश महाराष्ट्र में फिर बारिश होने से प्याज की आवक प्रभावित हो सकती है, जिससे कीमतें फिर मजबूत हो सकती हैं. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को प्याज का खुदरा दाम 100-140 रुपये प्रति किलो था. हालांकि केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई कीमत सूची के अनुसार, दिल्ली में प्याज का खुदरा दाम 107 रुपये प्रति किलो था.

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देशभर में प्याज का खुदरा भाव गुरुवार को 48-150 रुपये प्रति किलो था.दिल्ली की आजादपुर मंडी एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी यानी एपीएमसी की रेट लिस्ट के अनुसार, दिल्ली में प्याज का थोक भाव गुरुवार को 20-95 रुपये प्रति किलो था, जबकि आवक 1020.3 टन थी. आजादपुर मंडी में महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात के अलावा विदेशी प्याज की आवक थी, जिसमें सबसे महंगे भाव 62.50-95 रुपये प्रति किलो महाराष्ट्र से आने वाला प्याज बिका.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com