नई दिल्ली: शुक्रवार को सरकार की ओर से जारी किए गए एक आदेश में कहा गया है कि अब पुरानी करेंसी रेल, सरकारी बस और मेट्रो में भी नहीं चलेगी। सरकार के इस नियम के मुताबिक 9 तारीख की मध्य रात्रि से अब 500 रुपए के पुराने नोट ट्रेन, मेट्रो और सरकारी बसों में स्वीकार नहीं किए जाएंगे, पहले यह सीमा 10 दिसंबर तक निर्धारित थी। अगर अब भी आपके पास 500 रुपए के पुराने नोट हैं तो आप उनको सिर्फ बैंक में जमा कर सकते हैं। इससे पहले 1000 रुपए के पुराने नोट पूरी तरह से बंद किए जा चुके हैं।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि अब 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट का इस्तेमाल काफी कम हो गया है। इसके अलावा सरकार ने डिजिटल ट्रांजेक्शकन को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम भी उठाए हैं इसलिए रेलवे, बस और मेट्रो में 500 के नोटों का चलन बंद करने का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि 8 नवंबर की शाम को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बैन करने की घोषणा की थी। सरकार की इस घोषणा के बाद सिर्फ सरकारी कार्यालयों के अलावा टोल प्लाजा, पेट्रोल पम्पस, सरकारी अस्पातालों में ये नोट लिए जा रहे थे।