अब रेल यात्री इंटरनेट और ऐप पर टिकट बुक कराने के साथ ही ओला कैब के लिए बुकिंग कर सकेंगे। इससे घर से स्टेशन और ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन से घर, होटल के लिए आसानी से टैक्सी बुक हो सकेगी। IRCTC ने किया 6 महीने के लिए करार
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने फिलहाल 6 महीने के लिए करार किया है। इस करार के मुताबिक रेल यात्री आईआरसीटीसी कनेक्ट ऐप या फिर वेबसाइट पर जाकर के अपनी कैब को बुक करा सकेंगे। रेल यात्री ओला के ऐप और IRCTC के आउटलेट पर जाकर के अपनी कैब को बुक करा सकेंगे।
एक हफ्ते पहले बुक होगी कैब
आईआरसीटीसी ने कहा है कि यात्री एक हफ्ते पहले अपनी कैब को एडवांस में बुक कर सकेंगे। यात्री माइक्रो, मिनी, ऑटो, शेयर आदि सभी के लिए कैब को बुक कर सकेंगे। लेकिन कस्टमर को यहां से ऐप की बुकिंग करने पर किसी तरह का कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा।