त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने व्रतियों का भी ख्याल रखा है। नवरात्र के दौरान यात्री खाने-पीने की चिंता से मुक्त रह सकते हैं। सफर में उनके लिए स्पेशल व्रत थाली की व्यवस्था आसानी से हो सकेगी। मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, पटना समेत देशभर के करीब डेढ़ सौ स्टेशनों पर मंगलवार को व्रत थाली व्यवस्था को लांच किया गया है।
यह नवरात्र के दौरान उपलब्ध है, जिसे ऑनलाइन एवं मोबाइल ऐप के जरिए भी मंगाया जा सकता है। नवरात्र को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई इस थाली में गुणवत्ता एवं पोषण का विशेष ख्याल रखा गया है। इसे ऑर्डर करने की प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है।
आईआरसीटीसी के ऐप पर जाकर अपना पीएनआर नंबर डालकर बुक किया जा सकता है। आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग साइट पर जाकर भी इसे ऑनलाइन बुक करना आसान होगा। कुछ ही समय में ताजा और शुद्ध व्रत का भोजन उपलब्ध हो जाएगा।