अब खिलाड़ियों के भी आएंगे अच्छे दिन, मोदी ने एक खिलाड़ी को बना दिया इतना बड़ा मंत्री...

अब खिलाड़ियों के भी आएंगे अच्छे दिन, मोदी ने एक खिलाड़ी को बना दिया इतना बड़ा मंत्री…

New Delhi : नरेंद्र मोदी कैबिनेट में रविवार को तीसरा फेरबदल हुआ । इस फेरबदल में 11 मंत्रियों के विभाग बदले गए , तो 9 नए सांसदों को मंत्री बनने को मौका मिला। इसी के साथ ही 5 मंत्रियों का डिमोशन हुआ। मोदी कैबिनेट के ऐसे ही मंत्री है राज्यवर्धन सिंह, जो शूटिंग की दुनिया से राजनीति में आए और अब खेल मंत्रालय संभाल रहे हैं।अब खिलाड़ियों के भी आएंगे अच्छे दिन, मोदी ने एक खिलाड़ी को बना दिया इतना बड़ा मंत्री...बड़ी खबर: योगी ने एक दिन में बचा ली लाखों जानें, ना के बराबर हुई कुर्बानी…

राज्यवर्धन सिंह राठौर रोज अपने बिजी शेड्यूल से 30 मिनट एक्सरसाइज के निकालते हैं। कुछ दिनों पहले केन्द्रीय गृह मंत्री किरण रिजिजू और राज्यवर्धन का जिम में एक्सरसाइज का वीडियो ट्विटर पर काफी ट्रोल हुआ था।

 

मंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा था कि यंग फ्रेंड ड्रग्स से दूर रहें । उन्होंने आगे लिखा मैं राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के जवाब में 30 मिनट जिम में बिताता हूं।

 

राज्यवर्धन के पिता ताऊ और परदादा सभी सेना में थे। उनके पिता सेना में कर्नल थे। पापा को देखते हुए ही उन्हें सेना से ज्यादा लगाव था। उनकी पत्नी गायत्री राठौर पेशे से डाक्टर है और मीडिया के दूर ही रहती हैं।

राज्यवर्धन के बेटे को भी शूटिंग का काफी क्रेच हैं। पिछले साल उन्होंने फिनलैंड में जूनियर शॉटगन कप में गोल्ड मैडल जीता था। राज्यवर्धन की एक बेटी भी है जिसका नाम गौरबी है। गौरबी मीडिया लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

 

राज्यवर्धन ने साल 2013 में सेना से रिटायरमेंट लिया फिर दस सितंबर को जयपुर के अमरूदों के बाग पर नरेंद्र मोदी की हुई सभा के दौरान बीजेपी में शामिल हुए थे। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में राज्यवर्धन ने बीजेपी से जयपुर की ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ा और जीतकर सांसद पहुंचे। पहले राज्य मंत्री के तौर पर इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री थी। अब यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री का एडिशनल काम भी दिया गया है। अब वे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com