जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाया है। फारूक अब्दुल्ला ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ‘यदि बालाकोट एयर स्ट्राइक में 300 लोग मारे गए हैं, तो क्या ये अंतरराष्ट्रीय हादसा नहीं हैै, और जो लोग इस पर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं, उसे राष्ट्रविरोधी और पाकिस्तानी कहा जा रहा है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला यहीं नहीं रुके उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी सरकार पर निशाना साथा। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज कोई भी राम मंदिर (Ram Temple) की बात नहीं कर रहा। बालाकोट में उस हमले से पहले, सरकार राम मंदिर की बात करती थी। लेकिन आज राम मंदिर और राम की बात कोई नहीं कर रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए अबदुल्ला ने कहा की बीजेपी उनको भगवान हनुमान के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रही है, जो पाकिस्तान को हरा सकता है। लेकिन मेरा मानना अलग है, मुझे नहीं लगता की उसने पाकिस्तान को हरा दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal