1. लडकियाँ भले ही, धोखे ज्यादा देती हैं,
मगर जब देती हैं, तो जिंदग़ी जन्ऩत बन जाती है.
2. गुब्बारा फुलाते फुलाते
..
कब चढाने लगे पता ही नही चला..

3. आंटी : बेटा! कितने कमजोर हो गए हो गए हो
कुछ लेते क्यो नहीं ?
बिजय : आंटी ! बस ये तो आपकी बेटी के नखरे है
मै तो कब से लेने को तैयार हूँ.
4. पिंटू : पापा मेरा जन्म कैसे हुआ?
पापा :यह बहुत लंबी कहानी है
पिंटू : फिरभी.. शोर्ट में बताइए ना
पापा : बेटा, ठंड के दिन थे और सारे मेडिकल स्टोर बंद थे.
5. एक बस में लड़की : मैं गर्भवती हूँ,कृप्या मुझे सीट दे
लड़का : देखने में तो गर्भवती नहीं?
लड़की : अभी कैसे लगूंगी,एक घंटे पहले ही तो काम हुआ है.
6. लड़की : दिल जलता है, कैसे तुमको दिल के दाग दिखाऊँ?!
लड़का : बस ब्रा को थोड़ी सी नीचे कर दे.
7. बच्चा : घोड़ा बनो
बाप : ठीक है
बच्चा : पर मम्मी की तरह नहीं,
अंकल धक्के मार-मार कर थक गये
पर वो चली नहीं.
8. छात्र : मैडम आप दूध पीती हो?
मैडम : हाँ रोज पीती हूँ, क्यो?
.
छात्र हैरत से : आपका मुँह पहुँच जाता है?
9. वो बोली
तुम मेरे इश्क मे क्या कर सकते हो
.
.
हमने कहा
1 रात मे 6 बार.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal