अब आपको Huawei P Smart (2020) में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

Huawei ने हाल ही में चीनी मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Enjoy 10 लॉन्च किया है जो कि Enjoy 9 का ही अपग्रेड वर्जन है। वहीं अब खबर है कि कंपनी जल्द ही एक और नया स्मार्टफोन Huawei P Smart (2020) बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है ​जिसे लॉन्च से पहले बैंचमार्किंग साइट TENAA पर स्पॉट किया गया है। जहां फोन के कई फीचर्स की जानकारी शामिल है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। 

TENAA पर लिस्टिंग के अनुसार Huawei P Smart (2020) में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ​देखने को मिलेगा। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।

फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को octa-core प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। खास बात है कि कंपनी इस फोन के मिड-रेंज में लॉन्च कर सकती है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। रिपोर्ट के अनुसार Huawei P Smart (2020) तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।

जिसमें 4GB, 6GB और 8GB रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज मॉडल शामिल हैं। फोन का वजन 163 ग्राम है और इसमें पावर बैकअप के लिए 3,900एमएएच की बैटरी दी गई है। Android 9 Pie पर आधारित यह फोन ब्लैक और ग्रीन दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है। 

Enjoy 10 के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले और 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। चीन में लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन 1 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन की कीमत पर नजर डालें तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत RMB 1,199 यानि लगभग Rs 12,000 है। वहीं 6GB + 64GB और 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत RMB 1,399 लगभग Rs 14,000 है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com