नई दिल्ली: अगर आप अपना एटीएम पिन भूल गए हैं, तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि जल्द ही आप अगली पीढ़ी के बायोमीट्रिक कार्ड के ज़रिये अपनी अंगुली के निशान से ही भुगतान कर सकेंग| अमेरिका की कार्ड कंपनी मास्टरकार्ड ने आज नए बायोमीट्रिक कार्ड की शुरुआत की, जिसमें लगे चिप और अंगुलियों के निशान के ज़रिये किसी भी स्टोर पर सामान खरीदते समय कार्डधारक की पहचान की पुष्टि की जा सकती है|
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में प्रायोगिक तौर पर कार्ड के परीक्षण किए गए. अंगुलियों के निशान की स्कैनिंग करने की तकनीक पर आधारित कार्ड का निर्माण अभी मोबाइल भुगतान के लिए किया गया है, और जल्द ही विश्वभर में ईएमवी टर्मिनल पर आधारित कार्ड भी विकसित किया जा सकता है| आने वाले समय में यूरोप और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भी प्रायोगिक तौर पर इस कार्ड का परीक्षण किया जाएगा|