अफ्रीकी देश माली में नरसंहार का बड़ा मामला सामने आया है। रात के अंधेरे में एक भीषण हमले में डोगो समुदाय के एक गांव के 100 से अधिक लोगों की हत्या कर दी गई जबकि 19 अभी तक लापता हैं।
इस नरसंहार की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस हमले के पीछे फुलानी समुदाय के लोगों का हाथ माना जा रहा है।लगभग तीन सप्ताह पहले फुलानी समुदाय के 160 लोगों की हत्या कर दी गई थी और दोषी के रूप में डोगो समुदाय के लोगों की पहचान हुई थी। कोंडो जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि सोबाने-कोऊ गांव में इस नरसंहार को अंजाम दिया गया है। अभी तक 95 लाशें मिल चुकी हैं। हम अभी और लोगों की तलाश कर रहे हैं। अधिकांश लोग बुरी तरह जले हुए हैं। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि हमलावर गांव में पहुंचे और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।