नागरिकता बिल को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से उग्र विरोध प्रदर्शन के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में गृह मंत्रालय ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की है कि सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें साथ ही राज्य में अफवाह न फैलने दें, जिससे हिंसा भड़के. गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी में यह भी कहा है कि कई जगहों पर सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
अलग-अलग जगहों पर हिंसा की खबरें आ रही हैं, इसे रोकने के लिए हर हाल में कड़ी कार्रवाई करें. हिंसा रोकने के लिए हर संभावित कदम उठाए जाएं.