कंधार में तालिबानी हमले में 11 अफगानी सैनिकों के मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि इस हमले में 10 अन्य जवान घायल भी हुए हैं. यह हमला कंधार शाह वली कोट जिले में हुआ है. इससे पहले कुछ समय पूर्व भी बलूचिस्तान के चमन इलाके में बिना उकसावे के हुई गोलीबारी के जवाब में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में 50 अफगानी सुरक्षाकर्मी मारे गए थे और 100 अन्य घायल हो गए थे.
![कंधार: सैनिक बेस पर हमले में 11 अफगानी सैनिकों की मौत](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2017/05/सैनिक-बेस-पर-हमले-में-11-अफगानी-सैनिकों-की-मौत.png)
आपको बता दें कि हाल ही में अफगानिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर फायरिंग की. इस दौरान एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं कुल 17 लोग घायल हुए हैं. अफगानी सैनिकों ने चमन जिले के कली लुकमान और कली जहांगीर इलाक में सैनिकों को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन का मकसद वहां मौजूद दो पाकिस्तानी पोस्ट को खत्म करना था.