अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पीडी9 में पुल-ए-चरखी रोड शुक्रवार को विस्फोट से दहल गया। फिलहाल हमले की जिम्मेवारी किसी ने नहीं ली है। गुरुवार को भी काबुल के पीडी 5 में मार्शल फाहिम नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के प्रवेश द्वारा पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 6 लोगों की जान चली गई और 16 घायल हो गए। पिछले साल भी पुल-ए-चरखी जेल ले जा रहे कैदियों के वाहन पर हमला हुआ था। इस जेल में सैकड़ों कैदी हैं जिनमें बड़ी संख्या में तालिबानी हैं।