24 घंटे में मारे 34 आतंकी
खामा प्रेस ने आतंरिक मंत्रालय (एमओआई) के एक बयान के हवाले से कहा कि, “पूर्वी नांगरहर प्रांत के नाजियन और अचिन जिलों में आतंकवादी ठिकानों पर अफगान वायु सेना के हमले में, बीते 24 घंटे में 34 आईएस आतंकवादी मारे गए और इस समूह द्वारा चलाए जा रहे एक रेडियो स्टेशन को भी नष्ट कर दिया गया.”
इसमें यह भी कहा गया है कि ‘यह स्टेशन नांगरहर में अवैध रूप से चलाया जा रहा था. यह आईएस समूह के कट्टरवादी संदेश फैला रहा था और लोगों को धमकियां जारी कर रहा था.’
अफगानिस्तान चला रहा आतंकवाद रोधी अभियान
बयान में ये भी कहा गया कि, “अफगान नेशनल डिफेंस और सुरक्षा बलों ने ‘आतंकवाद रोधी अभियान’ चलाया है ताकि आतंकवादी समूहों की आतंकी गतिविधियों को दबा दिया जाए.” यह आईएस वफादारों का पहला रेडियो स्टेशन नहीं है जिसे आतंकवाद रोधी अभियान में नष्ट किया गया है. बीते साल समूह के एक और रेडियो स्टेशन को मध्य जुलाई में इसी तरह के एक अभियान में नष्ट किया गया था.
नांगरहर पूर्वी अफगानिस्तान के अपेक्षाकृत शांत प्रांतों में से है, लेकिन सरकार विरोधी आतंकवादी समूहों ने हाल ही के कुछ सालों में प्रांत के कुछ इलाकों में अपनी विद्रोही गतिविधियों को बढ़ा दिया है. अफगान और अमेरिकी बल, दोनों प्रांत में आतंकी समूह के वफादारों के खिलाफ नियमित तौर पर हमले करते रहते हैं.