अपहरण कर लापता किशोरी का वेश्यावृत्ति कराने के मामले में महिला गिरफ्तार

उत्तराखंड के रुड़की में किशोरी का अपहरण कर उससे वेश्यावृत्ति कराने के मामले में आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे हरिद्वार पॉक्सो कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
मामले में पुलिस एक महिला और युवक को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जनवरी में लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर किशोरी के अपहरण का आरोप लगाया था।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। करीब दो महीने बाद पुलिस को किशोरी डोसनी रेलवे फाटक के पास संदिग्ध हालत में घूमती मिली थी।

पूछताछ में उसने आरोप लगाया था कि पूनम निवासी ग्राम इकबरा थाना हस्तिनापुर, मेरठ उसे बहला फुसलाकर रोशनाबाद निवासी महिला सुदेश और विजेंद्र के पास ले गई ती।

यहां तीनों ने उसे प्रताड़ित कर जबरन वेश्यावृत्ति कराई थी। बाद में पुलिस ने सुदेश और उसके सहयोगी विजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि तीसरी आरोपी पूनम पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सकी थी।

शनिवार रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पूनम को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच अधिकारी दरोगा ममता ने बताया कि आरोपी को हरिद्वार पॉक्सो कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com