अपने शानदार लुक के साथ हुआ स्पॉट VIVO IQOO NEO, जानिए अन्य फीचर

कुछ दिनों पहले Vivo iQOO Neo को 6GB और 8GB रैम के साथ चीन में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन को एक और वेरिएंट सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर स्पॉट किया गया है. यह नया वेरिएंट 4GB रैम के साथ आएगा. यह इस स्मार्टफोन का सबसे सस्ता वेरिएंट हो सकता है. इस नए वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 मोबाइस प्रोसेसर दिया जा सकता है. Vivo iQOO Neo के 6GB+64GB वेरिएंट को चीन में CNY 1,798 (लगभग Rs 18,000) की कीमत में लॉन्च किया गया है. इसके नए वेरिएंट को CNY 1,500 (लगभग Rs 15,000) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. 

हाल ही लीक में सामने आई जानकारी के अनुसार, Vivo iQOO Neo के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया जा सकता है. फोन में सिक्युरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ दिया सकता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन के प्रोसेसर की स्पीड 2.65 गीगाहर्ट्ज दी जा सकती है. फोन में 4D गेम शॉक 2.0 एंटी-ब्लू लाइट आई प्रोटेक्शन, टच एक्सीलरेशन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. Vivo के इस साल भारत में लॉन्च हुए स्मार्टफोन Vivo V15 Pro को 

अगर बात करें स्मार्टफोन के कैमरे फीचर्स के बारें में तो इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. सेल्फी कैमरे का अपर्चर f/2.0 दिया जा सकता है. रियर कैमरे की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है, जिसका अपर्चर f/1.79 हो सकता है. अन्य दो कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ दिया जा सकता है. इसमें 2 मेगापिक्स का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है जिसका अपर्चर f/2.4 दिया जा सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com