लगभग सभी बच्चों को ब्राउनी चॉकलेट, केक, पेस्ट्री और आइसक्रीम खाना बहुत पसंद होता है. सभी बच्चे हमेशा मार्केट से इन चीजों को खरीद कर खाते हैं. पर मार्किट में मिलने वाली चीजे आपके बच्चो की सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए आज हम आपको घर पर ही ब्राउनी आइसक्रीम कप की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं. ब्राउनी आइसक्रीम कप खाने में बहुत टेस्टी होता है. और इसे खाकर आपके बच्चे खुश हो जाएंगे. तो आइए जानते हैं ब्राउनी आइसक्रीम कप की रेसिपी.
सामग्रीः-
ब्राउनी केक मिश्रण- 250 ग्राम,बटर- 100 ग्राम,पानी- 150 मि.ली.,आइसक्रीम,चॉकलेट सीरप,स्प्रिंकल
विधिः-
1- ब्राउनी आइसक्रीम कप बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 250 ग्राम ब्राउनी केक मिश्रण ले ले, अब इसमें 100 ग्राम बटर और 150 मिलीलीटर पानी डालकर अच्छे से मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट बना लें.
2- अब इस मिश्रण को मफिन कप में भरकर ओवn में 350°F/180 °C पर30 मिनट तक बेक करें. जब यह बेक हो जाए तो इसे निकाल ले. और एक छोटी कटोरी से इसके ऊपर दबाएं.
3- अब इसके ऊपर एक दो स्कूप आइसक्रीम डालें इसके बाद इसके ऊपर चॉकलेट सिरप और स्प्रिंकल डालकर इसे गार्निश करें.
4- लीजिए आपकी आइसक्रीम ब्राउनी आइसक्रीम कप बनकर तैयार है इसे सर्व करें.