पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में हर किसी की नज़र चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर टिकी हैं. चुनावी सरगर्मियों के बीच प्रशांत किशोर ने सोमवार को मीडिया से खास बात की. वायरल ऑडियो को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि उस ऑडियो में मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा, जो पब्लिक प्लेटफॉर्म ना कहा हो. प्रशांत किशोर ने फिर दावा किया कि बीजेपी बंगाल में 100 सीटों को पार नहीं कर पाएगी.
प्रशांत किशोर ने कहा कि वो ऑडियो कोई लीक नहीं था, बल्कि सबकुछ पब्लिक था. अपने प्रतिद्वंदी को कमजोर नहीं समझना चाहिए और ना ही मैं समझता हूं. जिस व्यक्ति से मेरा मुकाबला है, तो मैं हमेशा उसकी ताकत ज्यादा ही मानकर आगे बढ़ूंगा. पीएम मोदी लोकप्रिय हैं, इसलिए देश के पीएम हैं.
वायरल ऑडियो पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझसे सवाल किया गया कि बीजेपी को 40 फीसदी वोट आ रहा है, तो मैंने बताया कि वो वोट क्यों आ रहा है.
बीजेपी को वोट मिलने का सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. मैं एक बार फिर कह रहा हूं कि टीएमसी फिर से सरकार बनाने जा रही है और बीजेपी 100 सीटों से कम पर रुक जाएगी.
ऑडियो पर पीके बोले कि SC समुदाय, मतुआ समुदाय बीजेपी को वोट कर रहा है, लेकिन उस मात्रा में नहीं कर रहा है जैसा लोकसभा चुनाव के दौरान मिला था. बीजेपी को जो 40 फीसदी वोट मिल रहा है, उसके कारण पीएम मोदी की लोकप्रियता, ध्रुवीकरण, हिन्दी भाषी में बीजेपी पकड़ और SC समुदाय का बीजेपी को वोट करना है. अगर बीजेपी 40 फीसदी वोट पा रही है, तो टीएमसी भी 45 फीसदी से अधिक वोट ले जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
