भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति मंगलवार को ट्विटर पर अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता पर भड़क गए. दरअसल, लारा ने मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण घर में घुस रहे पानी को रोकने के लिए भूपति के विंबलडन, अमेरिकी, आस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन में इस्तेमाल तौलियों का उपयोग किया, जो भूपति को नागवार गुजरा.
18 साध्वियों ने CBI से कहा- हर रात नई लड़किया बुलाता था राम रहीम, और गुफा से बुरी हालत में आती थी…
लारा ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह कांच के दरवाजे के नीचे से आ रहे पानी को रोकने के लिए तौलियों को ऐंठकर लगाए हुए हैं. लारा ने ट्वीट किया, ‘तुम्हारे विंबलडन, अमेरिकी ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के तौलियों का अच्छा उपयोग हो रहा है महेश भूपति.’
मुंबई के लोग मुमकिन हो तो घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें.” इस ट्वीट पर भूपति भड़क उठे और उन्होंने जवाबी ट्वीट किया, “क्या आप मजाक कर रही हो!!! यह वर्षो की मेहनत है.”
लारा दत्ता के इस जुगाड़ की कई लोगों ने खूब तारीफ की. @diggysinghdeo ने लिखा, घर की औरतों से पंगा नहीं लेते. यह वापस देने का समय है महेश. @bowya8 ने लिखा, बहुत अच्छा इस्तेमाल. स्मार्ट लारा. कोई बार नहीं महेश सर, साफ कर लेना बारिश खत्म होने के बाद. @ayaanmarc ने कहा, घर में राज बीवी का ही चलता है का बेहतरीन उदाहरण. होते होंगे यूएस, फ्रेंच ओपन या विबंलडन के चैंपियन, लेकिन घर में सिर्फ एक पति.
भूपति ने दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (दोनों बार मिश्रित युगल), चार बार फ्रेंच ओपन ( दो बार पुरुष युगल और दो बार मिश्रित युगल), तीन बार विंबलडन ओपन (दो बार मिश्रित युगल और एक बार पुरुष युगल) और तीन बार अमेरिकी ओपन (दो मिश्रित और एक बार पुरुष युगल) का खिताब अपने नाम किया है.
महाराष्ट्र सरकार और अधिकारियों ने लगातार चौथे दिन मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ तथा अन्य हिस्सों में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर हाई अलर्ट घोषित कर रखा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal