रामगढ़ जिला में एक ऐसा शिवमंदिर है, जो अपने आप में कई रहस्यों को समेटा हुआ है। मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर अपने-आप जलाभिषेक होता रहता है। वो भी 365 दिन 24 घंटे। यह देखने और पूजा-अर्चना के लिए यहां हजारों की भीड़ जुटती है।
यहां के बारे में यह भी कहा जाता है कि कभी पानी के लिए यहां खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान जमीन के अंदर कुछ चीज दिखाई पड़ी। खुदाई के वक्त यहां अंग्रेज भी मौजूद थे। जब पूरी खुदाई की गई तो जमीन के अंदर शिवलिंग नजर आया। साथ ही, मां गंगा की एक प्रतिमा भी मिली। उस वक्त भी मंदिर में मौजूद शिवलिंग पर जलाभिषेक हो रहा था। यह आज भी रहस्य बना हुआ है कि आखिर इस पानी का स्त्रोत कहां है? यहां लगाए गए दो हैंडपंप भी रहस्यों से घिरे हुए हैं। यहां लोगों को पानी के लिए हैंडपंप चलाने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि इनसे अपने-आप हमेशा पानी नीचे गिरता रहता है। खास बात तयह है कि भीषण गर्मी में भी इन दोनों हैंडपंप से निकलने वाला पानी कम नहीं होता है। इस मंदिर में शिवलिंग के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।