बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की ‘हमशक्ल’ की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद खुद अनुष्का ने भी इस पर रिएक्शन दिया है। अनुष्का ने अपनी ‘हमशक्ल’ अमेरिकी गायिका जूलिया माइकल्स के संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह पूरी जिंदगी उन्हें ढूंढती रहीं। उनकी हमशक्ल ने तस्वीरों का कोलाज साझा किया है, जिनमें वह हुबहू उनके जैसी नजर आ रही हैं।

इस सप्ताह की शुरुआत में अनुष्का की तरह दिखने वाली माइकल्स की एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो गई। माइकल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर अपनी तस्वीरों का कोलाज साझा करते हुए लिखा, “हाय अनुष्का शर्मा, शायद हम जुड़वां हैं।
जूलिया के ट्वीट पर अनुष्का भी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं रहीं। उन्होंने लिखा, “ओएमजी हां! … मैं पूरी जिंदगी तुम्हें और हमारे बाकी 5 हमशक्लों को ढूंढ़ती रही।”
अनुष्का शर्मा की ‘हमशक्ल’ की तस्वीर पर फैन्स विराट कोहली के भी जमकर मजे ले रहे हैं। फैन्स विराट कोहली की रिएक्शन की अलग-अलग तस्वीरें और मीम्स शेयर कर रहे हैं। आप भी देखिए विराट कोहली के मजेदार रिएक्शंस।

बता दें कि अभिनेत्री अनुष्का को इससे पहले फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था। इसमें अभिनेता शाहरुख खान और कैटरीना कैफ जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे। वहीं, विराट कोहली को न्यूजीलैंड सीरीज के आखिरी दो वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। ऐसे मे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा न्यूजीलैंड में रोमांटिक वेकेशंस एन्जवॉय कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal