बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के खिलाफ बीएमसी में शिकायत दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि वो गैरकानूनी ढंग से कंस्ट्रक्शन कर रही हैं। हालांकि अनुष्का के प्रवक्ता ने इस बात का खंडन कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि इस बार बीएमसी ने खुद कोई नोटिस जारी नहीं किया है। अनुष्का के पड़ोसियों ने शिकायत की है।
वर्सोवा (मुंबई) स्थित बद्रीनाथ टॉवर में अनुष्का शर्मा 20 वीं मंजिल पर रहती हैं। बीते कुछ सालों से वो वहां पर रह रही हैं। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का एक इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स लगवा रही थी जिसे लेकर पड़ोसियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। सुनील बत्रा ने हाल ही में बीएमसी में अनुष्का के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने यह भी कहा था कि शर्मा के द्वारा कई बार सोसायटी के रूल का उल्लंघन किया।
बीएमसी ने अनुष्का के घर जाकर जांच पड़ताल की। इसके बाद अनुष्का को इस बारे में खत भी लिखा। जबकि अनुष्का के प्रवक्ता ने कहा कि यह सारी बातें निराधार है। अनुमति मिलने के बाद ही इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स को इंस्टॉल किया गया है।