अनुपम खेर ने गंजों के लिए डेडिकेट हुआ गाना, बताया बाल झड़ने पर बोलते थे लोग

 फिल्म अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आए दिन कुछ न कुछ मज़ेदार पोस्ट करते रहते हैं। यही वजह है कि एक्टर के पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं और पसंद भी किए जाते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपना एक बड़ा मज़ेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने गंजेपन पर बात की है।

इस वीडियो में अनुपम एक गाना गाते दिख रहे हैं जो उन्होंने गंजे लोगों को डेडिकेट किया है। वीडियो की शुरुआत में एक्टर कहते हैं, ‘मैं जब बॉम्बे आया था एक्टर बनने के लिए तो मेरे बाल अलग-अलग जगह से निकल रहे थे और मैं बहुत परेशान था कि बाल निकल गए तो रोल मिलेगा या नहीं, लेकिन मैं ज़िंदगी को हमेसा एक सेंस ऑफ ह्यूमर की तरह देखता हूं। तो मैंने एक गाना तैयार किया था जो गंजों का गाना है। मैंने बहुत बार ये गाना प्रोग्राम में गाया भी है’।

इसके बाद अनुपम ‘ऐ मेरे प्यारे वतन’ गाने की तर्ज़ पर गाना गाते हैं, ‘ऐ मेरे पिछड़े बालों फिर से उग आओ सालों, तुम पे मैं कुर्बान, जुल्म के पंजों में हूं, मैं भी अब गंजों में हूं सर हुआ वीरान…जिंदगी में कैसे झट से गिर जाते थे तुम, जब बिखरते थे अदाएं कितनी बिखराते थे तुम, सूना ये सर कर गए, तुम तो झड़ गए रह गए दो कान। जुल्म के पंजों मं हूं मैं भी अब गंजों में हूं… सर हुआ वीरान’। इसके बाद एक्टर ने बताया कि वो बहुत खुश हैं कि वो गंजे हैं।

इस वीडियो को शेयर करन के साथ एक्टर ने अपने कैप्शन में लिखा है, ‘दुनिया भर के गंजों को समर्पित…आज से 40 साल पहले जब मैं मुंबई फ़िल्मों में अपनी क़िस्मत आज़माने आया था तो मेरे बाल झड़ रहे थे और अस्त व्यस्त थे।लोग इसे मेरी क़िस्मत कहते थे और मैं इसे अपनी खासियत कहता था।ऐसे में मैंने ख़ुद को और ज़माने को हंसाने के लिए गंजो पर ये गाना लिखा’।

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1372762627537956868?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1372762627537956868%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-watch-anupam-kher-dedicate-song-for-bald-people-reveals-his-bald-story-on-instagram-21478618.html

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com