अनवरगंज स्थित आरपीएफ की छोटी बैरक में बनाया जा रहा है वार्ड आरपीएफ ने कराया शांत….

अनवरगंज में आरपीएफ की छोटी बैरक में आइसोलेशन वार्ड बनाने को लेकर अनवरगंज रेलवे कालोनी की महिलाओं ने विरोध करते हुए हंगामा किया। सूचना पर जूही और सेंट्रल से आरपीएफ फोर्स मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारी महिलाओं को समझाया।

कॉलोनी में रहते हैं 150 परिवार

महिलाओं का कहना था कि कालोनी के सामने बैरक में आइसोलेशन वार्ड बनने से उन लोगों को खतरा है। यहां करीब 150 परिवार रहते हैं। आइसोलेशन वार्ड बनने से बच्चों को भी खतरा है। कालोनी के क्वार्टरों में पीने के पानी का कोई इंतजाम नहीं है। बैरक में ही महिलाएं और बच्चे पानी भरने जाते है। आइसोलेशन वार्ड बनने से लोगों में दहशत है। इस पर एनसीआरईएस के मंडल अध्यक्ष मान सिंह और आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आरएन पांडेय ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया। वही उन्होंने कालोनी के लोगों की सुविधा के लिए पानी का कनेक्शन कराने का आश्वासन दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com