बॉलीवुड में स्टारकिड्स और स्टारडॉटर्स का बोलबाला है। जब भी ये बाहर पार्टी करने या फिर स्पॉट किए जाते हैं तो सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें वायरल होने लगती हैं। स्टारडॉटर्स की लिस्ट में एक नाम चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का भी है। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे जल्द ही टाइगर श्रॉफ संग फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। बहरहाल, रविवार को अनन्या शाह रुख़ ख़ान की स्टार बेटी सुहाना ख़ान के साथ आउटिंग के दौरान स्पॉट की गयीं।![]()
गौरतलब है कि अनन्या और सुहाना बेस्ट फ्रेंड्स हैं और अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट की जा चुकी हैं। हाल के वर्षों में हमने देखा है कि स्टार्स के साथ-साथ उनकी बेटियों ने भी धमाल मचाया हुआ है। और इस साल यानी 2018 में तो ये सभी लगातार सुर्ख़ियों में रही हैं। अनन्या और सुहाना के अलावा सैफ़ अली ख़ान की स्टार बेटी सारा और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ये सभी लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। अब तो बड़े पर्दे पर भी ये सभी अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal