जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को सर्च ऑपरेशन के वक्त आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर आशीष धोनैक का पार्थिव शरीर गुरुवार दोपहर हरियाणा के पानीपत पहुंचेगा। शहीद मेजर धोनैक का परिवार पानीपत के सेक्टर सात में किराए के मकान में रहता है। पहले पार्थिव शरीर को वहां लाया जाएगा और फिर उनके पैतृक गांव बिंझौल में राजकीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मेजर धोनैक के परिवार में उनकी तीन बहनें, माता-पिता, पत्नी और ढाई साल की बेटी है। कुछ महीने पहले वे घर आए थे और अक्टूबर में वे दोबारा घर आने वाले थे। घाटी के दक्षिण में अनंतनाग के कोकोरेनाग इलाके के ऊंचाई वाले इलाकों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को बटालियन के कमांडिंग सेना के एक कर्नल, एक यूनिट के एक मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक शहीद हो गए।