चुनाव के वक्त आयोग इस बात की भी जानकारी देता है कितने पोलिंग बूथ संवेदनशील या अति संवेदनशील हैं. कानून व्यवस्था के लिहाज से इन पोलिंग बूथों का आकलन किया जाता है और उसी के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था भी की जाती है. ऐसा ही एक पोलिंग बूथ हरियाणा के जुई खुर्द गांव में है, लेकिन अब ग्रामीण यह तमगा हटाना चाहते हैं जो दशकों से लगा हुआ है. यह पोलिंग बूथ हरियाणा के भिवानी-महेन्द्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के गांव जुई खुर्द में है. चुनाव आयोग ने 1989 में चुनाव के दौरान दो समूहों के बीच संघर्ष में गोली चलने से एक व्यक्ति के मौत के बाद इस मतदान केंद्र को अति संवेदनशील घोषित किया था. गांव वालों के मुताबिक, इसके बाद से गांव के लिए यह एक स्थायी टैग हो गया है