भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर मध्यप्रदेश में भी शोक का माहौल है। आज प्रदेशभर के बड़े नगरों में प्रमुख बाजार बंद रहे। अटल जी के प्रति श्रद्धा के चलते नरसिंहपुर में 55 वर्षीय समाजसेवी ने गांव में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुंडन करा लिया। बुरहानपुर में बाजार बंद रहे और लोगों ने भारत रत्न को श्रद्धांजलि दी। देवास में कपड़ा, किराना, सराफा बाजार पूर्णत: बंद रहा। मंदसौर के सुवासरा में भी व्यापार-व्यवसाय पूरी तरह बंद रहा। भीकनगांव और शेगांव में दुकानें बंद रहीं।
पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के निधन से शाजापुर और आगर जिले में भी शोक की लहर है। इसके चलते अकोदिया, नलखेड़ा समेत कई स्थानों पर नगर बंद रहे। लोगों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। शाजापुर, शुजालपुर की मंडियों में खरीदी नहीं हुई, जबकि शाजापुर में श्रद्धाजलि सभा आयोजित की गई। अटलजी के निधन से पूरे प्रदेश में मिल बांचे कार्यक्रम नहीं हो सका। पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी के निधन से अकोदिया की दुकानें बंद रहीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal