बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने गायक सोनू निगम के मस्जिदों में अजान संबंधी बयान पर उन्हें शैतान बताया। उन्होंने कहा कि ये बयान उनका मानसिक दिवालियापन दिखाता है। कमलानगर के कैलाश प्लाजा में एक इंस्टीट्यूट का शुभारंभ करने आईं राखी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक्टिंग करना सबके वश की बात नहीं है। अभी तक फिल्म इंडस्ट्री के शेर सलमान खान कहलाते थे, लेकिन बाहुबली (प्रभाष) ने उन्हें भी पछाड़ दिया है।

‘बाहुबली’ जैसी फिल्म में भूमिका करने के लिए बड़ा कलेजा चाहिए। इस मौके पर आए गुलशन ग्रोवर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बहन तेरी होगी’ का जिक्र किया। कहा कि हमेशा की तरह इस फिल्म में भी वे खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।आगरा के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आगरा खूबसूरत शहर है। वह कई साल पहले एक शूटिंग के सिलसिले में आगरा आए थे, तब फिल्मी दुनिया में उनकी पहचान कम थी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
