गृह मंत्रालय ने धारा 370 के खात्मे के बाद कश्मीर के हालात पर मंगलवार को लोकसभा में जानकारी दी. सरकार ने बताया कि कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद सीमापार से 84 बार घुसपैठ की कोशिश की गई. गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि अगस्त 2019 से 59 आतंकवादियों ने कश्मीर में घुसने की कोशिश की.
जी किशन रेड्डी ने कहा कि 7वें वेतन आयोग के तहत जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सरकारी कर्मचारियों के लिए 4800 करोड़ के भत्ते को मंजूरी दी गई है.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि कश्मीर में स्थिति नॉर्मल है. कश्मीर में एक भी गोली नहीं चली. नेताओं की रिहाई पर अमित शाह ने कहा कि जब प्रशासन को उचित लगेगा उन्हें रिहा कर दिया जाएगा.