नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ में ‘गहना’ के किरदार से मशहूर हुईं नेहा मार्दा अपने मां बनने के बारे कुछ अहम बातें जाहिर की हैं. कुछ साल पहले नेहा की शादी बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से हुई है. नेहा का कहना है कि वो अगले 10 साल तक मां नहीं बनना चाहेंगी.
एक इंटरटेन्मेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में नेहा ने कहा, ”मेरा ऐसा मानना है कि बेबी की ‘चाह’ होने के बजाए हमें ये सोचना चाहिए कि क्या हम इसके मेंटली तौर पर पूरी तरह से सक्षम हैं! इसलिए मैं अगले 10 साल तक ऐसा नहीं करना चाहती.”
नेहा ने उनके शो ‘डोली अरमानों’ की के अगले सीजन के बारें पूछा गया तब उन्होंने बताया कि यदि शो के निर्माता इस बारे में उन से पूछते हैं तो वो इसे वापस के करना पसंद करेंगी.
पिछले दिनों नेहा की बिकनी अवतार की तस्वीरों ने इंटरनेट पर ‘खलबली’ मचा दी थी.