लगातार बढ़ रहे प्रतिस्पर्धा के दौर में स्मार्ट निर्माता कंपनियां भारत में कस्टमर बेस बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं. अपने ब्रांड वेल्यू बढाने के लिए हर प्राइज रेंज में डिवाइस लाने के साथ ही हर महीने कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किये जा रहे है. Xiaomi और Vivo ने भारतीय बाजार में नई डिवाइसेज लॉन्च की हैं, लेकिन अभी तो ये सिर्फ शुरुआत है. महीने का अगला हफ्ता व्यस्त होने वाला है, क्योंकि भारत में कई फोन्स के लॉन्च लाइन-अप हैं. आइए जानते है हाल ही मे लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारें मे विस्तार से
इस समय Xiaomi अपनी 5th ईयर एनिवर्सरी मना रही है. इसी के तहत कंपनी अपनी फ्लैगशिप डिवाइस Redmi K20 Pro के साथ Redmi K20 लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने बारात में दोनों फोन्स के लॉन्च की घोषणा कर दी है. कंपनी ने अपने बयान में दोनों फोन्स भारत में 17 जुलाई 2019 को लॉन्च करने की घोषणा की है.
कंपनी ने Redmi K20 सीरीज में 6.39 इंच डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जिसमें 48MP+8MP+13MP सम्मिलित है, 4000mAh बैटरी और 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा आता है. इसका Pro वैरिएंट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आएगा और यह 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा. साथ ही नॉन-प्रो वैरिएंट स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट के साथ आएगा और 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा.
अगर बात करें Realme X कि तो पिछले महीने Realme X को Realme X Lite (रिब्रांडेड Realme 3 Pro) के साथ चीन में पेश किया था. कंपनी ने अपने पहले पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले फोन को भारत में 15 जुलाई 2019 को लॉन्च करने की घोषणा की है.
Realme X में 6.5 इंच फुल HD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा 48MP+5MP सेटअप और 16MP का सेल्फी शूटर मौजूद है. Realme X में 3765mAh की बैटरी दी गई है। फोन कलरओएस 6 एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है.
Realme 3 Lite के बारें मे टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने कहा कि Realme भारत में Realme 3 का Lite वर्जन पेश कर सकती है. लीक के अनुसार, डिवाइस को भारत में Realme X के साथ लॉन्च किया जा सकता है. फोन की कीमत Realme 3 से कम होगी.