फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तख्त’ के बारे में एलान करते हुए कहा कि फिल्म को अगले साल 24 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ के बाद एक बार फिर करण जौहर बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल मार्च में शुरू की जाएगी.
करण जौहर ने फिल्म को लेकर एक टीजर भी शेयर किया है. जिसके अंदर एक सुनहरे रंग का तख्त दिखाई दे रहा है. साथ ही वॉइस ओवर किया जा रहा है. टीजर में बोला जा रहा है, ‘मुगल शहजादों के लिए तख्त का रास्ता अपनों के ताबूत से होकर जाता था. अगर ये रास्ता मोहब्बत से होकर जाता तो शायद हिंदुस्तान का इतिहास कुछ और होता.’
वहीं करण जौहर ने एक फिल्म को लेकर एक ट्वीट भी किया है. जिसमें लिखा, ”पेश है #तख्त. जिसके प्रोड्यूसर हैं हिरो यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता. स्क्रीनप्ले सुमित रॉय द्वारा. रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर ने इस फिल्म में अभिनय किया है. फिल्म को क्रिसमस (24.12.2021) पर रिलीज की जाएगी.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal