अगले साल आईपीएल से बाहर हो जाएंगी ये दो टीमें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीईओ राहुल जौहरी ने हाल ही में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अगले साल होने वाले आईपीएल सीजन 11 में दो साल के लिए बैन की गई चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट में वापस आ जाएंगी। वर्तमान में दोनों टीमों भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा लगाए गए दो साल के प्रतिबंध का सामना कर रही है। दोनों टीमों को वित्तीय अनियमितताओं की वजह से दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। राहुल जौहरी के अनुसार आईपीएल के 11वें संस्करण में गुजरात लॉयंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स नहीं खेलेंगी। साथ ही अगले साल इस प्रतियोगिता को और लोकप्रिय बनाने के लिए और फैन पार्क खोले जाएंगे।

अगले साल आईपीएल से बाहर हो जाएंगी ये दो टीमें

बता दें कि दो साल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर लगाया बैन अगले साल हट जाएगा। जिससे दोनों टीम आईपीएल के 11वें संस्करण में वापसी करेंगी। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स वर्तमान में खेल रही गुजरात लॉयंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का स्थान लेंगी। जौहरी ने आगे कहा, ‘बोर्ड का आईपीएल में टीमों की संख्या बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने बताया कि आईपीएल का हर मैच करीब 20 लाख लोग ऑनलाइन देखते हैं।’

गुजरात और पुणे का टूर्नामेंट से बाहर होना तय-

बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी ने बरेली में आयोजित आईपीएल फैन पार्क कार्यक्रम में शिरकत के दौरान बताया कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से चेन्नई और राजस्थान पर लगा दो साल का बैन अगले खत्म हो जाएगा। इससे दोनों टीमों की आईपीएल में वापसी तय है। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आईपीएल को छोटे शहरों में लोकप्रिय बनाने के लिए के उद्देश से बीसीसीआई इसे ज्यादा से ज्यादा शहर तक ले जाया जाएग। इससे जहां क्रिकेट स्टेडियम नहीं है वहां भी फैन स्टेडियम जैसा माहौल महसूस करें।

इसलिए लगाया गया चेन्नई और राजस्थान पर बैन-

साल 2015 में आईपीएल सट्टेबाजी पर जस्टिस लोढ़ा कमेटी गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा पर आजीवन पाबंदी का फैसला सुनाया। इसके साथ ही दोनों टीमों पर दो-दो साल का बैन लगाने का फैसला सुनाया। बता दें कि आईपीएल के छटे संस्करण में राजस्थान रॉयल्स टीम के पूर्व सह मालिक राज कुंद्रा और चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ गुरुनाथ मयप्पन पर इस मामले की जांच कर रही सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति ने BCCI से किसी प्रकार का संबंध रखने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। उन्होंने दो साल की चेन्नई और राजस्थान को प्रतिबंधित करने की भी शिफारिश की थी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com