अगले महीने होने वाले ICC T20 विश्व कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान..

अगले महीने होने वाले ICC T20 विश्व कप के लिए सोमवार (12 सितम्बर) को BCCI ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही BCCI ने विश्व कप से पहले खेली जाने वाली ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ दो सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया है। बड़ी बात ये है कि T20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है, वहीं मोहम्मद शमी को टीम में जगह तो मिली है, मगर स्टैंटबाइ प्लेयर के तौर पर। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर को भी स्टैंडबाय खिलाड़ी में रखा गया है।

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडियाः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मो। शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

ऑस्ट्रेलिया T20I के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर। अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो। शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका T20I के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो। शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

BCCI ने इस दौरान स्पष्ट कर दिया है कि हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डोमेस्टिक सीरीज खला के दौरान कंडीशनिंग से संबंधित काम के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) को रिपोर्ट करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com