नई दिल्ली (जेएनएन)। गर्मी और उमस से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार से मंगलवार तक तीन दिन अच्छी बारिश होने के आसार हैं। विभाग के मुताबिक, पिछले कई दिनों से गुजरात और राजस्थान की तरफ अटके मानसून ट्रफ की स्थिति अब बदल रही है। ऊपरी हवा में कम दबाव का क्षेत्र भी बन रहा है। ऐसे में एक-दो दिन में दिल्ली-एनसीआर का थोड़ी करवट ले सकता है। इस ट्रफ के उत्तर दिशा की ओर स्थानांतरित होने से दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में अच्छी बारिश के आसार बनेंगे।
इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को तेज धूप और उमस ने मई-जून माह की गर्मी याद दिला दी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी आंशिक रूप से इजाफा दर्ज किया गया। बीच-बीच में बादल जरूर छाए, लेकिन बरसे नहीं। शुक्रवार को सुबह से ही धूप तेज थी। हवा का कोई नामोनिशान नहीं था, लिहाजा इस धूप में उमस और ज्यादा बढ़ गई। शाम तक कमोबेश यही स्थिति बनी रही।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal