आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी से कुछ समय के लिए ब्रेक लेकर कहीं कुछ समय सुकून के पल बिताना हर किसी की चाह होती है। ऐसे ही चाह लिए बहुत सारे लोग सैर पर निकल जाते हैं और नतीजा, जहां हम जाते है वहा भीड़ पाते हैं। अपना भारत बहुत समृद्ध है। यहां के कोने-कोने में खूबसूरती बसती है। अगर आप उन्ही मशहूर जगहों पर घूम कर थक गए हैं और किसी नयी जगह की तलाश में है तो ऐसे ही कुछ नयी जगहों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है।
श्रीनगर नहीं पहलगाम जाएं
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। यहां के कोने-कोने में खूबसूरती बसती है और अगर आप कश्मीर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो श्रीनगर की जगह पहलगाम घूमने जाएं। श्रीनगर एयरपोर्ट से 95 किमी दूर बसे इस शहर में आकर आपको एहसास होगा कि इसे धरती का स्वर्ग क्यों कहा जाता है। पहलगाम की खूबसूरत धरती सर्दियों में फूलों से ढ़क जाती है। यहां घूमने का सही समय बसंत है, जब धरती और आसमान सुनहरे रंग में रंगे दिखते हैं।
जयपुर नहीं शेखावटी जाएं
अगर आप किले और हवेलियां देखने का शौक रखते है और राजस्थान घूमने का मन बना रहे है तो शेखावटी आपके लिए एक नया अनुभव लेकर आएगा। जयपुर एयरपोर्ट से 150 किमी दूर स्थित शेखावटी में लगभग 50 किले और महल हैं। यहां बना हर घर हवेलीनुमा है। प्राचीन हवेलियों की दीवारों पर की गई रंग-बिरंगी चित्रकारी बहुत सुंदर लगती है। इसे दुनिया की सबसे बड़ी ओपन आर्ट गैलरी भी कहा जा सकता है। ये जगह चित्रकारी पसंद करने वालों के लिए सपना सच होने जैसा है।
अलप्पे नहीं कुमाराकोम जाएं
प्रकृति की सुदंरता को करीब से देखने का मन है तो केरल घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकती है। कोट्टायम से 13 किमी दूर बसा एक छोटा सा गांव कुमाराकोम शांति तलाशने की बेहतरीन जगह हो सकती है। यहां पर 14 एकड़ में फैले बर्ड सेंचुरी में बसे पक्षियों का कलरव और बैकवाटर का पानी दिल को सुकून पहुंचाता है। यहां प्रकृति की छटा इतनी अद्भुत है कि आप फोटोग्राफी किए बिना रह नही पाएंगे।
मनाली नहीं नग्गर जाएं
अगर आप इन गर्मियों में मनाली घूमने का प्लान कर रहे हैं और वहां की भीड़ आपको सुकून नही पहुंचा रही है तो मनाली से एक घंटे की दूरी पर बसे नग्गर गांव जरुर जाएं। हिमालय की पहाड़ियों की सुंदरता यहां से देखते ही बनती है। फिशिंग और ट्रैकिंग का शौक रखने वाले प्लान बना सकते हैं।
शिमला नहीं किन्नौर जाएं
शिमला की भीड़ से अलग शांत और अनोखी जगह है किन्नौर। हिन्दुस्तान-तिब्बत रोड पर बसी इस घाटी को लैंड ऑफ गॉड भी कहा जाता है। गर्मियों में जितना खूबसूरत एहसास शिमला देता है गर्मियों में बर्फ देखने के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। हिंदू धर्म की आस्था के साथ-साथ यहां बौद्ध धर्म के मंदिर भी बने हैं। स्कीइंग का लुत्फ उठाने के लिए ये जगह परफेक्ट है।