रोजाना की आदतों में बदलाव
अक्सर लड़कियों को लड़कों की रोजमर्रा की कुछ आदतें पसंद नहीं आती, जिसकी वजह से दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी होता रहता है। जैसे पार्टनर की केयर न करना, अपनी सेहत का ख्याल न रखना, रोजाना के कामों में हाथ न बंटाना, फोन या मैसेज के जरिए कभी भी हालचाल न पूछना या स्पेशल दिनों को अक्सर भूल जाना। ऐसी बातें आपके रिश्ते में एक समय बाद कड़वाहट भर देती है।जिसकी वजह से आप दोनों के बीच प्यार कम हो जाता है।
फोन और सोशल मीडिया से रहें दूर
अगर आप भी घर और ऑफिस हर समय सोशल मीडिया पर बिजी रहते हैं, तो आपके रिश्ते में दूरियां आना तय है। ऐसे लोगों के पार्टनर कुछ समय बाद खुद को अकेला और नेगलेक्टेड फील करने लगते हैं। आप अपने फोन से दूर हटकर थोड़ा समय अपने साथी के लिए भी निकालें। ऐसा करने से आसानी से एक बार फिर आप अपना खोया प्यार वापस पाकर अपने रिश्ते को मधुर बना सकते हैं।